Uncategorized

अलविदा जुमे की नमाज अता कर मांगी कोरोना समाप्त करने की दुआंए

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। अलविदा जुमे की नमाज विभिन्न मस्जिदो में कोविड दिशा निर्देशों के अनुरूप रोजेदारों ने अता की। विभिन्न मस्जिदों के प्रबंधकों द्वारा मस्जिदों में प्रवेश कर रहे नमाजियों को सोशल डिस्टेंसिंग, मूंह पर मास्क के लिए लाउडस्पीकर से बार बार चेताया गया। अलविदा जुमे की नमाज अता कर रोजेदारों ने देश से कोरोना महामारी समाप्त करने तथा खुशहाली की दुआएं मांगी। जुमा मस्जिद के हाफिज अहमद हसन ने कहा कि रमजान का पवित्र महीना हमें अनुशासन का पाठ पढ़ाता है। अनुशासित रहते हुए कोरोना गाइड लाईन का पालन करें। माहे रमजान में खुदा ताल्हा अपने बंदे की नेक दुआओं को कबूल करता है। उन्होंने कहा कि अलविदा जुमे के दिन अधिक से अधिक कलाम पाक की तिलावत करें। बेहुदा बातों से बचें। झूठ चुगलखोरी से रोजेदार को रोजा बचाता है। मस्जिदों में मुल्क को कोरोना महामारी से बचाने के लिए दुआएं की गयी। मस्जिदे अली मुफ्ती शाहनवाज अमजदी ने रोजेदारों को ताकीद करते हुए कहा कि सदका ए फितर व जकात मिस्कीनों तक सही तरीके से दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने आसपास पड़ोसियों का विशेष ध्यान रखे जाने की विशेष आवश्यकता है। माहे रमजान में सच्चे दिल से मांगी गयी दुआएं पूरी होती है। संक्रमण के इस दौर में अपने घरों पर रहकर इबादत करें। तीसरे असरे के आखिरी जुमे अलविदा जुमा कहते हैं। पवित्र माह में कलाम पाक की तिलावत करते रहें। रोजा जिस्म के हिस्सों को गुनाहों से बचाता है। मण्डी मस्जिद के हाफिज कुतबुदीन ने कहा कि माहे रमजान में खुदा ताल्हा अपने बंदों को नेकियों से नवाजता है। इंसानियत की खिदमत में अपना समय गंवाए एक दूसरे की भलाई से जीवन की कठिनाईयों को दूर किया जा सकता है। हाजी नईम कुरैशी व मकबूल कुरैशी ने सभी को अलविदा जुमे की बधाई देते हुए कहा कि सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ईद पर्व को मनाना है। कोरोना संक्रमण देश दुनिया से समाप्त हो। मिलजुल कर अल्ला ताल्हा से खुदाएं करें। उन्होंने कहा कि पैगंबर मौहम्मद साहब की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए राष्ट्रहित में योगदान दें। दुआएं करने वालों में अनवर अली, सैय्यद मौहम्मद सोहेल, एडवोकेट सुभान अली, वसीम मंसूरी, ग्यास मंसूरी, सरफराज अंसारी, सैय्यद बुरहान अली, नजीर सिद्दकी, सरफराज, इलियास अंसारी, तौसीफ अंसारी, अफजाल अंसारी, शाहबुद्दीन अंसारी ने हाथ उठाकर मुल्क में अमनोचैन की दुआएं मांगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!