बैकुंठ चतुदर्शी में रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
गगवाडस्यूं घाटी के बलोड़ी गांव में आयोजित किया गया मेला
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। गगवाडस्यूं घाटी के बलोड़ी गांव में तीन दिवसीय बैकुंठ चतुर्दशी मेले का शुभारंभ हो गया है। मेले में स्कूली बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। राजकीय आदर्श विद्यालय ल्वाली ने बालिका सशक्तिकरण पर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही बेटियों व पहाड़ की महिलाओं की पीडा़ को उकेरा।
मंगलवार को गगवाडस्यूं घाटी के बलोड़ी गांव स्थित भगवान देवलेश्वर महादेव मंदिर में बौंसरी गांव के ग्रामीणों द्वारा डडुवा देवी कुंड में स्नान के बाद शिव ध्वजा चढ़ाने के साथ ही तीन दिवसीय बैकुंठ चतुर्दशी मेले का आगाज हो गया। इस दौरान कलश यात्रा भी निकाली गई। मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख पौड़ी दीपक कुकसाल व प्रमुख कोट पूर्णिमा नेगी ने किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख पौड़ी ने कहा कि बैकुंठ चतुर्दशी मेला हमारी आध्यात्मिक व सांस्कृतिक पहचान है। जिसे संजोए रखने में सभी को सामूहिक योगदान देना होगा। कहा कि कोविड काल के बाद ग्रामीण अंचल में मेले का आयोजन लोगों के जीवन में नई ऊर्जा का संचार कर गया है। उन्होंने मेला परिसर में छह बैंच व एक स्ट्रीट लगाए जाने की घोषणा भी की। कोट प्रमुख ने आयोजन को भव्य बनाए जाने में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। मेले में राप्रावि थपलियाल गांव, बौंसरी, उज्याड़ी, ल्वाली, तमलाग, निधि पब्लिक स्कूल कालेश्वर, रापूमावि बलोड़ी, गुमाई और जीआईसी उज्याड़ी, जनता इंटर कालेज ल्वाली, राकउमा ल्वाली के बच्चों ने गढ़वाली, कुमाऊंनी व जौनसारी गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर जिला प्रचारक बृजमोहन, नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा पौड़ी कांति, किशोर नेगी, महामंत्री अनूप देवरानी, सिद्धपीठ श्री देवलेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष केशर सिंह कठैत, सचिव जगत किशोर बड़थ्वाल, राकेश डोभाल, सुरेशानंद बड़थ्वाल, धर्मवीर नेगी, राजेंद्र सिंह राणा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नागेंद्र जुगरान ने किया।