सुकून पर लगा ग्रहण, बदहाल हुआ पार्क
सिद्धबली के समीप लाखों की लागत से किया गया पार्क का जीर्णोद्धार
पार्क में पड़े पत्थर व झाड़ियों की चपेट में आने से चोटिल हो रहे बच्चे
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सिद्धबली मंदिर के समीप स्थित वन विभाग का पार्क देख-रेख के अभाव में बदहाल हो गया है। जबकि, वर्ष 2021 में कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग ने लाखों के बजट से पार्क का जीर्णोद्धार करवाया था। ऐसे में सिद्धबली आने वाले पर्यटक व शहरवासियों को पार्क में सुकून नहीं मिल पा रहा है।
वर्ष 2021 में दस लाख रुपये की लागत से विभाग ने पार्क का जीर्णोद्धार करवाते हुए झूले की मरम्मत, पार्क में गमले, टाइल्स बिछाने के साथ ही मनमोहक फूल व घास लगाई थी। निर्णय लिया गया था कि मंदिर के समीप स्थित इस पार्क को बेहतर तरीके से रखने के साथ ही समय-समय पर इसका सौदर्यीकरण भी किया जाएगा। सौदर्यीकरण तो हुआ नहीं लेकिन, जो पार्क कि स्थिति थी वह भी बिगड़ गई है। पार्क में लगाए गए अधिकांश झूले व अन्य सामान टूट चुके हैं। शरारती तत्वों ने पार्क से गमलों को भी चोरी कर दिया है। पार्क के चारों ओर झाड़ियां उग चुकी हैं। दो दिन पूर्व झूला टूटने से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल होते-होते बच गया। शाम ढलते ही पार्क में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगा है।
बीमारियों का खतरा
पार्क के जीर्णोद्धार के दौरान उसमे पानी का फव्वारा भी बनाया गया था। हालांकि यह फव्वारा एक दिन भी नहीं चला। लेकिन, वर्तमान में फव्वारे में भरे बरसात के पानी से डेंगू सहित अन्य बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। जबकि, पार्क में कई पर्यटक बच्चों के साथ पेड़ के नीचे बैठने के लिए पहुंचते हैं। क्षेत्रवासी कई बार वन विभाग से पार्क की स्थिति में सुधार की मांग उठा चुक हैं। लेकिन, अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।