शिक्षित व्यक्ति ही बेहतर समाज का निर्माण कर सकता है : महेंद्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा ने राजकीय इंटर कॉलेज महादेव चट्टी व राजकीय इंटर कॉलेज अमोला के 28 निर्धन मेधावी छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामग्री वितरित की। महेंद्र राणा का कहना है कि एक शिक्षित व्यक्ति ही बेहतर समाज का निर्माण कर सकता है। हम सभी का दायित्व है कि हमारे क्षेत्र से कोई भी बच्चा अशिक्षित न रहे। उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य राजनीति करना नहीं है बल्कि मुझे अपने क्षेत्र के इन बच्चों की, यहां की माता-बहनों एवं बेरोजगार युवाओं के भविष्य की चिंता है।
ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने राइका महादेव चट्टी में 12 व राइंकॉ अमोला में 16 निर्धन मेधावी छात्र-छात्राओं को अध्ययन सामग्री, डे्रस, फीस आदि वितरित की। महेंद्र राणा अब तक क्षेत्र के 350 निर्धन मेधावी छात्र-छात्राओं को गोद लेकर अध्ययन सामाग्री वितरित कर चुके है। ब्लॉक प्रमुख ने छात्रों को भविष्य में भी हर संभव मदद का भरोसा दिया है, ताकि इन बच्चों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो। इस अवसर पर राइंकॉ अमोला के प्रभारी प्रधानाचार्य ऋषिपाल कमल, प्रधान अमोला श्रीमती साधना देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती राखी राणा, प्रधान दाबड राजेंद्र सिंह राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य चांदपुर बिट्टू सिंह, पीटीए0 अध्यक्षा श्रीमती अमिजा देवी, रमसा अध्यक्षा श्रीमती कविता देवी, अर्जुन नेगी प्रधान संगठन अध्यक्ष, संदीप राण, सुनील सिंह बिष्ट, राइंकॉ महादेवचट्टी के प्रधानाचार्य राममिलन विश्व कर्मा, कल्याण सिंह बिष्ट, हरदीप सिंह प्रधान मंजोखी, कृष्ण पंवार प्रधान खरीक, चंद्रमोहन सिंह पंवार, सोहन सिंह बिष्ट, संतन सिंह, राजपाल सिंह आदि मौजूद थे।