बेस अस्पताल में लगातार बढ़ रही आंखों से संबंधित मरीजों की संख्या
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अप्रैल के महीने में गर्मी व चिलचिलाती धूप ने अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं। जिससे आमजन की आंखें भी बीमार हो रही है। बेस अस्पताल में आंखों की समस्या से संबंधित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। प्रतिदिन सौ से डेढ़ सौ मरीज आंखों के उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। चिकित्सक धूप व गर्मी में आंखों की बेहतर देख-रेख की सलाह दे रहे हैं।
मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते जहां आमजन वायरल बुखार से पीड़ित है, वहीं मौसम के इस उतार-चढ़ाव ने आंखों को भी बीमार कर दिया है। इन दिनों में आंखों में एलर्जी व इंफेक्शन के मरीजों में बढ़ोत्तरी हुई है। मौसमी एलर्जी से आमजन की आंखों में दर्द व खुजली की शिकायत मिल रही है, जिससे कई लोगों की आंखों में लालपन व सूजन भी हो रही है। पिछले एक सप्ताह से राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार के साथ ही निजी अस्पतालों में इस तरह के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। नेत्र विशेषज्ञ डा. दिनेश सिंह ने बताया कि तेज धूप में जाने से पूर्व आंखों पर काला चश्मा अवश्य लगा लें, इससे तेज धूप का असर आंखों पर नहीं होगा। साथ ही धूल व मिट्टी के कण भी आंखों तक नहीं पहुंच पाएंगे। लापरवाही दिखाने पर आंखों में वायरल इंफेक्शन बढ़ने का भी खतरा रहता है। बताया कि गर्मी जैसे-जैसे बढ़ेगी आंखों की देखभाल करना उतना ही जरूरी होगा। बढ़ता तापमान, धूप और धूल के कारण आंखों को अधिक संक्रमण, सूखापन का सामना करना पड़ सकता है।
यह हैं संक्रमण के लक्षण
आंखों में लालपन और सूजन, आंखों में दर्द और जलन, आंखों से पानी आना और आंखों में धुंधलापन, आंखों में दृष्टि समस्या
इस तरह करें बचाव
नियमित रूप से साफ पानी से धोएं, समय-समय पर आंखों की जांच करवाते रहे। गंदे हाथ आंखों पर न लगाएं, धूप में जाने से पूर्व चश्मा अवश्य लगाएं।