विद्यालय में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयास ला रहे हैं रंग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय विद्यालयों में विगत कई वर्ष से प्रवेश की समस्या को लेकर राजकीय बालक नगरक्षेत्र-कोटद्वार जो कि शहर के झण्डाचौक के निकट मालगोदाम रोड़ पर स्थित है, में सेवित क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसम्पर्क अभियान चलाकर नामांकन में वृद्धि का प्रयास किया जा रहा है।
जनसम्पर्क अभियान के तहत प्रधानाध्यापक नफीस अहमद स0अ0 हुकुम सिंह नेगी द्वारा सेवित क्षेत्र के साथ-साथ वार्ड सं05 लकड़ी पड़ाव, वार्ड सं0 1 पनियाली तल्ली व वार्ड सं0 11 कोटद्वार में अभिभावकों से जनसम्पर्क कर शिक्षा के प्रति प्रेरित किया गया। उक्त सार्थक प्रयास के परिणामस्वरूप सुखद परिणाम की प्राप्ति हुई और नामांकन में वृद्धि देखने को मिल रही है। प्रधानाध्यापक के कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात निरन्तर छात्र संख्या लगातार बढती जा रही है। विगत शैक्षिक सत्रों 2019-20 में छात्र सं. 105 थी जो वर्ष 2020-21 में बढकर 114 हो गई एवम् वर्तमान में विद्यालय की छात्र सं0 125 है। जिसे और अधिक बढाये जाने का प्रयास समुदाय के सहयोग एवं शैक्षिक गुणवत्ता के आधार पर किया जा रहा है। इस कार्य में विद्यालय की स.अ. नमिता बुड़ाकोटी, संगीता तोमर, व ललिता रावत भी सक्रिय भूमिका निभा रही है।