रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग जिला पंचायत बजीरा की सीट पर निर्वाचित सदस्य नीता देवी ने मंगलवार को पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है। जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत ने उन्हें शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद उन्होंने अध्यक्ष से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट जो कि जिला पंचायत सदस्य भी है, उन्होंने भी निर्वाचित सदस्य को बधाई दी। बता दें कि जिला पंचायत बजीरा की सीट पर पूर्व में सदस्य निर्वाचित हुई महिला के आकस्मिक निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी। (एजेंसी)