निर्वाचन अधिकारी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज पौड़ी में विधानसभा मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने टेंट, बैरिकेडिंग, फर्नीचर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने मैप के अनुरूप समस्त मतगणना स्थल का प्लान बनाने और कलेक्शन सेंटर को तैयार करते हुए मजबूत बैरिकेडिंग लगाने के निर्देश दिए। ताकि कार्मिकों को आवागमन में सुगमता और सहजता हो। जिलाधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य विमल चंद बहुगुणा को मतगणना और कलेक्शन सेंटर पर मतगणना कार्मिकों के लिए शौचालय, पेयजल, विद्युत आपूर्ति सहित जरूरी चीजों को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।