निर्वाचन प्रक्रिया एक संवेदनशील प्रक्रिया है, गलती की कोई गुंजाइश नहीं
सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को दिया द्वितीय चरण का प्रशिक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपादित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में निर्वाचन कार्य को संपादित कराने के लिए तैनात किए गए कार्मिकों को मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती की अध्यक्षता में अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में 70 पोलिंग पार्टियों को दो चरणों में मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया जिसमें कुल 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 280 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया।
आयोजित प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया एक संवेदनशील प्रक्रिया है जिसमें गलती की कोई गुंजाइश नहीं है तथा उन्हें जो निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने के लिए जो प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है उसे गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ प्राप्त करें एवं तनाव रहित निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान कराने हेतु जो जिम्मेदारी एवं दायित्व संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं उसका निर्वहन सावधानी से करें, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने में गलती की कोई गुंजाइश न रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की शंका एवं समस्या का ट्रेनिंग के दौरान ही मास्टर ट्रेनिंग द्वारा उसका समाधान करवा लें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया संपादित कराते समय किसी प्रकार की कोई परेशानी एवं असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित करने में सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
मास्टर ट्रेनर/मुख्य कृषि अधिकारी लोकेन्द्र सिंह बिष्ट ने निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने के लिए तैनात किए गए अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने के लिए जो भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसे सभी कर्मचारी गहनता के साथ ग्रहण करें, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया संपादित करवाते समय किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान न हो। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए नियुक्त सभी अधिकारी-कर्मचारी टीम भावना के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी रवानगी से पूर्व निर्वाचन सामग्री की भली भांति मिलान कर लें। जिसमें वोटिंग मशीन की बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रतियां, एरोक्रास मार्क, रबर स्टाम्प, ग्रीन पेपर सील, मतदाताओं के रजिस्टर व पर्चियों इत्यादि की भली भांति जांच कर लें। उन्होंने कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी पीठासीन डायरी का भली भांति अध्ययन कर लें एवं निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का अक्षरश: पालन करें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र सिंह बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल, सूचना विज्ञान अधिकारी दीप्ति चमोली, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग मीनल गुलाटी, मास्टर ट्रेनर अशोक कंडवाल, राजू लाल सहित सेक्टर अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मौजूद रहे।