जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर इन दिनों हाथी की धमक बढ़ गई है। जंगल से निकलकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच रहे हाथी राहगिरों के लिए चुनौती बन रहे हैं। सोमवार को हाथी ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचकर खूब उत्पात मचाया। जगह-जगह राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेड़ टूटे हुए थे।
पिछले कुछ माह से कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य हाथियों की धमक बढ़ रही है। दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग का अधिकांश भाग लैंसडौन वन प्रभाग के जंगल से सटा हुआ है। ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन हाथियों की धमक बनी रहती है। लेकिन, इन दिनों यह धमक अधिक बढ़ गई है। अचानक जंगल से निकलकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच रहे हाथी कब किसकी जिंदगी पर भारी पड़ जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता। सोमवार सुबह हाथियों ने जगह-जगह उत्पात मचाकर पेड़ गिरा दिए थे। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ था। वाहन चालकों को करीब दो घंटें तक जाम खुलने का इंतजार करना पड़ा। वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर पेड़ों को कटवाकर राष्ट्रीय राजमार्ग से हटवाया।