खोह नदी में नहा रहे युवाओं को हाथी ने दौड़ाया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : यदि आप खोह नदी में नहाने जा रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं। दरसअल, इन दिनों भीषण गर्मी से जंगलों के अधिकांश प्राकृतिक स्रोत सूख चुके हैं। ऐसे में हाथी जंगल से निकलकर खोह नदी में पानी पीने के लिए पहुंच रहे हैं। खोह नदी में नहाने के लिए पहुंचे युवाओं को हाथी ने खूब दौड़ाया। यही नहीं हाथी काफी देर तक नदी में ही टहलता रहा।
गर्मी का पारा चढ़ने के साथ ही अधिकांश व्यक्ति खोह नदी में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। सिद्धबली मंदिर दर्शन को पहुंचने वाले पर्यटक भी खोह नदी में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन, इन दिनों खोह नदी में हाथियों की धमक बढ़ गई है। हाथी अपने झुंड के साथ नदी में पानी पीने के लिए पहुंच रहा है। ऐसे में पर्यटक व क्षेत्रवासियों की लापरवाही उनके जीवन पर भारी पड़ सकती है। नदी में नहा रहे कुछ युवाओं के पीछे हाथी दौड़ पड़ा। युवाओं के नदी से बाहर निकलने के बाद भी हाथी आधे घंटे तक नदी में ही टहलता रहा। वहीं, वन विभाग व मंदिर समिति भी लोगों से लगातार हाथियों से सतर्क रहने की अपील कर रही है। बावजूद इसके कुछ लोग अब भी लापरवाह बने हुए हैं।