बच्चों के चरित्र निर्माण व व्यक्तित्व विकास पर दिया जोर
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर तीन शिक्षकों का रोटरी शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें शाल, प्रशस्ति प्रत्र व स्मृति चिह्न प्रदान किये गये।
लाल बत्ती चौक स्थित एक होटल में आयोजित उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. केएस नेगी ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को बच्चों के चरित्र निर्माण व उनके व्यक्तित्व विकास पर जोर देना चाहिए। शिक्षक का समाज में सर्वोच्च स्थान होता है। इस अवसर पर सचिव ज्योति स्वरुप उपाध्याय, कार्यक्रम संयोजक अशोक अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल, विजय कुमार माहेश्वरी, बीना रावत, संध्या नेगी, रेणुका गुसाईं ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में शिक्षक डॉ. मंजू कपरवाण, संतोष नेगी, सिद्धार्थ कोटनाला को रोटरी शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अशोक अग्रवाल ने किया। इस मौके पर अध्यक्ष डॉ. केएस नेगी, सचिव ज्योति स्वरुप उपाध्याय, कोषाध्यक्ष अवधेश अग्रवाल, संयोजक अशोक अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, डीपी सिंह, रेणुका गुसाईं, विजय कुमार माहेश्वरी, मंयक प्रकाश कोठारी नरेंद्र गोयल, डॉ. संध्या नेगी, बीना रावत, मनीष अग्रवाल, विपिन बख्शी, शरतचंद्र गुप्ता, अनिल कुमार भोला, कुलदीप अग्रवाल, संदेश अग्रवाल, धीरजधर बछवान, ऋषि ऐरन आदि मौजूद थे।