20 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों ने दिया कलक्ट्रेट में धरना

Spread the love

नई टिहरी। उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति टिहरी शाखा से जुड़े कर्मचारियों ने बीस सूत्रीय मांगों को लेकर कलक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। कर्मचारियों ने सरकार से जल्द सभी मांगों पर जल्द उचित कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार को उत्तरखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वयक समिति टिहरी शाखा के कर्मचारियों ने 20 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर डीएम दफ्तर परिसर में 11 सुबह से दोपहर बजे दोपहर तक धरना दिया। कर्मचारियों डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भी प्रेषित किया। समन्वय समिति के मुख्य संयोजक राजीव नेगी ने कहा कि समन्वय समिति से जुड़े कर्मचारियों ने बीस सूत्रीय मांगों को लेकर बीते एक सितंबर से 15 सितंबर तक जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न दफ्तरों में गेट मीटिंग कर कर्मचारियों को जागरुक किया। कहा कर्मचारी लंबे समय से मांगों पर उचित समाधान करने की मांग कर रहे है, लेकिन सरकार मौन साधे हुये है। कहा जल्द मांगों पर सरकार उचित निर्णय नहीं होता है, तो कर्मचारियों को मजबूर होकर आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा। बताया समन्वय समिति जिला मुख्यालय, तहसील और ब्लक स्तर पर चेतना रैली कर सरकार को जगाने का काम करेंगी। प्रदेश समिति के निर्णय पर आगे की आंदोलन की रणनीति तैयार की जाऐगी।
धरना देने वालों में अनूप षाली, त्रिलोक सिंह नेगी, आनंद किशोर, राकेश भट्ट, राजेंद्र नकोटी, बद्री प्रसाद सकलानी, सुशीला भट्ट, पुष्पा बडोनी, आरती महर, सुमन शर्मा, माला नेगी, राजेंद्र सिंह, त्रिलोक नेगी, आनंद मोहन उनियाल, अंकित पाल, अनिल उनियाल, रेखा रावत, इंद्रेश नौटियाल, हरीश महर अनिता उनियाल, ऐला देवी, अनिल चौहान, मनमोहन पडियार, संदीप कुमार, अंकित घिल्डियाल, अशोक धमादा, प्रदीप गैरोला, राजीव रावत, राकेश भट्ट, बीएस राणा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *