जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखंड एकेश्वर के ग्राम ढंगसोली में पिछले कई महीनों से दहशत का कारण बना गुलदार आखिरकार सोमवार देर शाम पिंजरे में कैद हो गया। गुलदार के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
मालूम हो कि, सोमवार सुबह गुलदार ने घर के आंगन में झाडू लगा रहे 45 वर्षीय नीरज पांथरी पर हमला कर दिया था। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के शोर के बाद गुलदार जंगल की ओर भाग। गुलदार के हमले में नीरज के सिर, हाथ व चेहरे पर चोट आ गई थी। सीएचसी नौगांवखाल में प्राथमिक उपचार के बाद नीरज को पौड़ी रेफर किया गया। इस घटना के बाद वन विभाग ने एक और पिंजरा लगा दिया। बीती देर शाम इस पिंजरे में एक गुलदार कैद हो गया। गुलदार के पिंजरे में कैद होने से ग्रामीणों ने थोड़ा राहत की सांस तो जरूर ली। लेकिन, ग्रामीणों का कहना है कि अभी भी अन्य गुलदार उनके गांव में दिखाई दे रहे हैं। ग्राम प्रधान मंजू देवी ने कहा कि अभी भी गांव में गुलदार की दहशत बनी हुई है। उन्होंने बताया कि गांव में आए दिन अन्य गुलदार भी दिखाई दे रहे हैं, जिससे कि ग्रामीण डरे और सहमे हुए हैं। दमदेवल रेंज के रेंज अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पिंजरे में कैद गुलदार को रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है।