पिथौरागढ़। भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीरों शहीदों के बैनर, पोस्टरों से जिले के प्रवेश द्वार को सजाया जाएगा। आगामी कारगिल दिवस की रजत जयंती वर्ष को देखते हुए पूर्व सैनिक संगठन ने यह निर्णय लिया है। मंगलवार को पूर्व सैनिक संगठन के उपाध्यक्ष मयूख भट्ट के नेतृत्व में पूर्व सैनिक नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत से मिले। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी 26 जुलाई को कारगिल दिवस मनाया जाएगा। कहा कि संगठन ने यह निर्णय लिया है कि इस वर्ष वीर शहीदों की याद में प्रवेश द्वारों को सजाया जाए। नगरपालिका अध्यक्ष ने संगठन के सुझाव को हामी भरते हुए अपनी स्वीति दी है। पूर्व सैनिक संगठन ने पालिकाध्यक्ष के समक्ष सैनिक विश्राम गृह, सैन्य सभागार और सैन्य संग्रहालय निर्माण का भी मामला रखा। पालिका अध्यक्ष रावत ने सकारात्मक कदम उठाने की बात कही है। ज्ञापन देने वालो में रमेश सिंह महर, विक्रम सिंह सेना मेडल, राजेंद्र जोरा, विनोद सिंह बिष्ट, गिरधर खनका, दयाल सिंह आदि पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।