डा.भीमराव अंबेडकर के नाम पर हो कोटद्वार को प्रवेश द्वार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: शैलशिल्पी विकास संगठन ने संविधान निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर के नाम पर कोटद्वार में प्रवेश द्वार बनवाने की मांग की है। कहा कि शासन-प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।
संगठन के अध्यक्ष विकास आर्य ने उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। कहा कि कोटद्वार को गढ़वाल का प्रवेश द्वार कहा जाता है। लेकिन, यहां संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डा.भीमराव अंबेडकर के नाम पर कोई भी स्मृति स्मारक नहीं है। कहा कि आज डा.अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। युवा उनके जीवन से प्रेरणा लें, इसके लिए गंभीरता से कार्य किया जाना चाहिए। कहा कि कोटद्वार के कौड़िया में प्रवेश द्वार पर डा.अंबेडकर भी भव्य मूर्ति के साथ ही उनके नाम का प्रवेश द्वार बनाया जाना चाहिए। इसके लिए संस्था ने एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें क्षेत्रवासियों ने हस्ताक्षर करते हुए योजना पर गंभीरता से कार्य करने की मांग उठाई थी।