धूमधाम से मनाया प्रवेशोत्सव, बच्चों का किया स्वागत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहीद लांस नायक धनवीर सिंह राणा राजकीय कन्या इंटर कालेज कलालघाटी में प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों का विद्यालय में स्वागत किया।
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का प्रधानाचार्य पुष्पा धस्माना ने दी प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विद्यालयों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए सरकार कई योजनाएं भी चला रही है। प्रधानाचार्य पुष्पा धस्माना ने माला पहनाकर नव प्रवेशी 46 बच्चों का स्वागत किया एवं पाठ्य सामग्री प्रदान कर पुरस्कृत किया। साथ ही विगत वर्ष हाईस्कूल एवं इण्टर बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली 13 छात्राओं की माताओं को एक-एक हजार रुपये भी पुरस्कार स्वरूप दिए।