मेगा ऑक्शन में 14 साल के खिलाड़ी की एंट्री, वैभव सूर्यवंशी उम्र में मचा चुका है तहलका
नईदिल्ली, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए खिलाडिय़ों की फाइनल लिस्ट जारी हो गई है. इसमें सबसे उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी हैं. वे महज 14 साल के हैं. वैभव बहुत ही कम उम्र में नाम कमा रहे हैं. उन्होंने 5 साल की उम्र से क्रिकेट की शुरुआत कर दी थी.वैभव का नाम आईपीएल मेगा ऑक्शन के फाइनल खिलाडिय़ों की लिस्ट में शामिल किया गया है. वे 30 लाख रुपए के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन लिस्ट में शामिल हुए हैं.वैभव अभी तक कई घरेलू टूर्नामेंट्स में खेल चुके हैं. वे रणजी ट्रॉफी, कूच बिहार ट्रॉफी और वीनू मांकड़ ट्रॉफी में हिस्सा ले चुके हैं. इसके साथ-साथ भारत की अंडर-19 टीमके लिए भी चुना गया था.दिलचस्प बात यह भी है कि वैभव सूर्यवंशी बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी माहिर हैं. वेलेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलर हैं.बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन के लिए 81 खिलाडिय़ों को 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस के साथ फाइनल लिस्ट में जोड़ा है. इसमें श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत का नाम शामिल है.आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होना है. इसके लिए कुल 1574 खिलाडिय़ों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. लेकिन फाइनल 574 प्लेयर ही हुए.