मुक्त विवि की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 28 अप्रैल तक चलेगी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय बीएससी व एमएससी विज्ञान विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षा शुरू हो गई। बीजीआर परिसर पौड़ी में जंतु, भौतिक, विज्ञान, वनस्पति और रसायन विभाग की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की कार्यशाला 28 अप्रैल तक आयोजित होगी। उत्तराखंड मुक्त विवि के क्षेत्रीय निदेशक एवं पौड़ी परिसर में जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. एके डोबरियाल ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा में छात्र-छात्राओं का विद्यार्थियों द्वारा पूरे सत्र में किए प्रायोगिक कार्यों को कार्यशाला में परखा जाएगा। जिसमें विज्ञान की नई तकनीकि से अवगत कराया जाएगा। बताया कि विभिन्न विषयों के सेमेस्टर के 80 विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा 18 से 28 अप्रैल तक चलेगी। कार्याशाला में परिसर निदेशक एवं विभागाध्यक्ष रसायन विभाग प्रो. पीपी वडोनी, विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान प्रो. एससी गैरोला, विभागध्यक्ष वनस्पति विज्ञान प्रो. आर डंगवाल, अध्ययन समन्वयक एवं रसायन विज्ञान के प्रो. एमसी पुरोहित, डॉ. वीपी बलोदी विभिन्न विभागों के अन्य प्राध्यापक सहयोग कर रहे है। इस पर उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय की समन्वयक डॉ. पूजा जुयाल, डॉ. दीप प्रकाश द्वारा विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा रहा है।