रणवीर सिंह की धुरंधर का धमाकेदार ट्रेलर जारी, दो देश एक जंग और खूनी बदला, खौफनाक दृश्य और एक्शन दिल दहला देंगे

Spread the love

रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन और अक्षय खन्ना स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म धुरंधर का वायलेंस से भरा ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि रणवीर सिंह लंबे अरसे बाद किसी फिल्म में बतौर एक्टर नजर आने वाले हैं. ऐसे में फैंस का इंतजार तो बनता है.
फिल्म धुरंधर का निर्देशन उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक के डायरेक्टर आदित्य धर ने किया है. लंबी चौड़ी स्टारकास्ट में मास एक्शन देखने को मिल सकता है, जिसका आभास धुरंधर के ट्रेलर से हो चुका है. बीते कुछ दिनों में फिल्म की स्टारकास्ट के एक-एक फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किये गये थे. आखिर में अब फिल्म का ट्रेलर आया है, जो इन सभी स्टार्स के बीच छाने वाला है.
बता दें, धुरंधर का ट्रेलर बीती 12 नवंबर को रिलीज होना था, लेकिन बीती 10 नवंबर को देश की राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला एरिया में हुए ब्लास्ट के बाद मेकर्स ने इसे पोस्टपोन कर दिया था. उन्होंने यह फैसला मृतक और पीड़ितों के सम्मान में लिया था. हालांकि मेकर्स ने ट्रेलर की नई रिलीज डेट का एलान नहीं किया था. अब जब फिल्म का ट्रेलर आ गया है तो चलिए जानते हैं आखिर यह कैसा है.
ट्रेलर की शुरुआत ही बहुत खौफनाक है. पहले सीन में अर्जुन रामपाल जो कि आईएसआई एजेंट के रोल में हैं, मौत का खतरनाक खेल करते दिखते हैं. इसके बाद आर माधवन, अक्षय खन्ना और संजय दत्त के किरदार सामने आते हैं. अक्षय खन्ना को भी मारकाट करते देखा जा रहा है. आखिर में रणवीर सिंह अपने बदलाव में बदले लिए अपने दुश्मनों का सफाया करते हैं. रणवीर का ट्रेलर में डायलॉग- अगर तुम्हारे पटाखे खत्म हो गये हो तो मैं धमाका शुरू करूं? जबदस्त है. ट्रेलर का आखिरी सीन बहुत ही खतरनाक है, इसमें एक शख्स आग की लपटों के बीच टायर में फंसा हुआ निकलता है और रणवीर उसे गोली से उड़ा देते हैं. कुल मिलाकर ट्रेलर वायलेंस और बदले से भरा हुआ है. फिल्म सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है.
जियो स्टूडियोज की पेशकश और बी62 स्टूडियोज के बैनर तले बनी फिल्म धुरंधर आगामी 5 दिसंबर 2025 को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म का निर्माता ज्योति देशपांडे और लोकेश धर इसके को-प्रोड्यूसर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *