56 लोगों के आंखों की हुई जांच, छ: मिले मोतियाबिंद

Spread the love

हंस फाउंडेशन की ओर से किया गया शिविर का आयोजन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। हंस फाउंडेशन की ओर से प्रखंड रिखणीखाल के अतंर्गत सौलीखांद में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में 56 लोगों ने नेत्र जांच करवाई, जिसमें कुल छ: लोगों में मोतिर्यांबद पाया गया।
बुधवार को सौलीखांद में रिखणीखाल में कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में कुल 56 लोगों ने नेत्र जांच करवाई, जिनमें से छ: लोगों में मोतियाबिंद पाया गया। मोतियाबिंद मिलने के बाद लोगों को शुक्रवार को हंस वाहन से आपरेशन के लिये हंस अस्पताल चमोली सैंण सतपुली भेजा जायेगा। साथ ही अॉपरेशन के उपरांत घर भेजने की व्यवस्था भी हंस फाउंडेशन के द्वारा की जायेगी। कहा कि नेत्र जांच शिविर का आयोजन क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिय बिनीता ध्यानी ने किया था। शिविर में बारह बजे से दो बजे तक जांच की गई। बिनीता ध्यानी ने कहा कि समस्त रिखणीखाल में नेत्र शिविर लगाये गये हैं। बताया कि अब तक दो हजार से अधिक लोगों ने शिविर का लाभ लिया है। माता मंगला व पूज्य भोले जी महाराज के आशीर्वाद से क्षेत्र को जीवन ज्योति मिल रही है, यह क्षेत्र के लिये सौभाग्य की बात है। आगे भी इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाना है। जिससे क्षेत्रीय लोगों को जांच के लिये कहीं दूर न जाना पडे़ इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी, विवेक भंडारी, डा. मोहित जुगरान, मुकुल, डा. एपी. ध्यानी, गबर सिंह, ग्राम पंचायत प्रधान बड़खेत उर्मिला देवी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *