डिग्रियां पाकर खिल उठे छात्रों के चेहरे

Spread the love

विकासनगर। इक्फाई विश्वविद्यालय के ग्यारहवें दीक्षांत समारोह में मेधावी छात्रों को मेडल और डिग्रियां प्रदान की गई। विवि में इस वर्ष मैनेजमेंट, तकनीकी, कानून और बीएड में पढ़ाई पूरी कर चुके कुल 649 छात्रों को स्नातक और परास्नातक तथा 14 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधियां प्रदान की गईं। डिग्री पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. उदय बी देसाई ने दस छात्रों को गोल्ड मेडल तथा दस छात्रों को सिल्वर एवं ब्रांज मेडल से सम्मानित किया। विवि के मैनेजमेंट विभाग में कुल 144, विधि विभाग में 405, इंजीनियरिंग विभाग में 43 और बीएड विभाग में कुल 71 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गईं। डॉ. देसाई ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें उज्ज्ल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कहा कि छात्र सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें टेक्नोलॉजी के दौर में अपना भविष्य निर्मित करने का अवसर मिला है। आज टेक्नोलॉजी ने संभावनाओं के अनगिनत द्वार खोले हैं और युवा ही इस देश को विकास की नई ऊंचाइयां प्रदान करेंगे। उन्होंने छात्रों को काफी प्रोत्साहित किया और उन्हें समाज के गरीबों एवं वंचितों को साथ लेकर चलने का संदेश भी दिया। कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को मानसिक रूप से पूरी उम्र छात्र रहकर सीखते रहना चाहिए। कहा कि छात्रों के लिए डिग्री प्राप्त करने के बाद बाहरी दुनियां इंतजार कर रही है। जोकि पूरी तरीके से प्रतियोगिता पर आधारित है। छात्रों को जीवन में सफल होने के लिए साहसिक होना आवश्यक है। उन्होंने डिग्री पूरी कर व्यावसायिक दुनियां में प्रवेश कर रहे छात्रों को पर्यावरण के प्रति सचेत रहने का भी आह्वान किया। इससे पूर्व विवि के कुलपति डॉ. राम करन सिंह के छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने इक्फाई विवि द्वारा शिक्षा, शोध एवं सामाजिक क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे जानकरी दी। बताया कि इक्फाई विवि ने उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत पांच गांव को गोद लिया है। समारोह के अंत में विवि के रजिस्ट्रार डॉ. रमेश चंद्र रमोला ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया। दीक्षांत समारोह में इक्फाई विवि के विभिन्न विभागों के डायरेक्टर, डीन, प्रोफेसर सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *