कोरोना से मृत व्यक्तियों के परिवार को मिलेगी आर्थिक मदद
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। न्यायालय के आदेश पर कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्तियों के परिवार को शासन की ओर से पचास हजार रूपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। जिलाधिकारी ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए।
जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने मृतकों के परिवर जनों से आवेदन भर कर शासन-प्रशासन को उपलब्ध करवाने की अपील की है। आवेदन पत्र भरकर वांछित अभिलेखों सहित जनपद स्तर पर आपदा परिचालन केन्द्र पौड़ी, पौड़ी तहसील के अंतर्गत उपजिलाधिकारी कार्यालय पौड़ी, श्रीनगर तहसील के अंतर्गत उपजिलाधिकारी कार्यालय श्रीनगर, कोटद्वार तहसील के अंतर्गत उपजिलाधिकारी कार्यालय कोटद्वार, सतपुली तहसील के अंतर्गत उपजिलाधिकारी कार्यालय सतपुली, तथा लैंसडौन रिखणीखाल जाखणीखाल तहसील के अंतर्गत उपजिलाधिकारी कार्यालय लैंसडौन, चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत उपजिलाधिकारी कार्यालय चौबट्टाखाल, तथा बीरोंखाल व धुमाकोट तहसील के अंतर्गत उपजिलाधिकारी कार्यालय धुमाकोट एवं थलीसैंण चाकीसैंण तहसील के अंतर्गत उपजिलाधिकारी कार्यालय थलीसैंण, तथा यमकेश्वर तहसील के अंतर्गत उपजिलाधिकारी कार्यालय यमकेश्वर से आवेदन प्राप्त कर व आवेदन को समस्त वांछित अभिलेखों के साथ संबंधित कार्यालयों में जमा करने के निर्देश दिए हैं।