घायल को लेकर कोतवाली पहुंचा परिवार
मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज नहीं होने पर जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: दो माह पूर्व व्यक्ति से मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होने पर पीड़ित परिवार का गुस्सा भड़क उठा। परिवार घायल व्यक्ति को लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई।
घटना के संबंध में पीड़ित की पत्नी ने कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि उनका परिवार पिछले 20 वर्षों से देवी रोड स्थित जल निगम स्टोर पदमपुर शिब्बूनगर में किराए के कमरे में रह रहा है। 18 अगस्त को कुछ लोगों ने उनके पति सोमपाल के साथ मारपीट की और उन्हें घायलवस्था में कमरे के बाहर फेंक दिया। बताया कि पिछले दो माह से उनके पति का देहरादून अस्पताल में उपचार चल रहा था। मारपीट के बाद उनके पति के पैर काम करने भी बंद कर दिए है। पूर्व में दी गई शिकायत के बाद भी पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया। ऐसे में परिवार में रोष बना हुआ है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है।