डीजल, पेट्रोल के बढ़ते दामों पर किसानों ने रस्सी से ट्रैक्टर खींचा
रुद्रपुर। किसानों ने केंद्र सरकार पर डीजल, पेट्रोल के दाम बढ़ाने का आरोप लगा कर रस्सी से ट्रैक्टर खींचा। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गुरुवार को ग्राम लालपुर में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा की अगुवाई में दर्जनों की संख्या में किसान इकट्ठा हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि बढ़ती डीजल एवं पेट्रोल की कीमतों ने किसानों की हालत खराब कर दी है। उन्होंने सरकार से डीजल, पेट्रोल के दाम कम करने की मांग को लेकर नारेबाजी की। इस दौरान किसानों ने महंगाई के विरोध में ट्रैक्टर को रस्सी से खींच कर प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकार डीजल, पेट्रोल के दाम वापस नहीं लेगी उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। यहां नरेश खुराना, नरेंद्र सिंह, सुलखन सिंह, राजू बाठला, सुरेश ठुकराल, किशन सेतिया, संजय कुमार रहे।