कृषि के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले कृषकों को मिलेगा पुरस्कार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिलाधिकारी ने कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि कृषि से सम्बन्धित संचालित योजनाओं की जानकारी गांव-गांव भ्रमण कर किसानों को दी जाय। कृषि के क्षेत्र बेहतर कार्य करने के लिए पुरस्कार वितरण के लिए आवेदन पत्र भी तैयार करें। उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि विकासखंड वार कितनी यूनिट काम कर रही है, कितना उत्पादन हो रहा है का प्रत्येक माह का डाटा तैयार कर लें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कितने लोगों को रोजगार दिया गया तथा शुरू में कितना लगाया और आखिर में कितना उत्पादन हुआ उसका डाटा में बनाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने गुरूवार को विकास भवन सभागार पौड़ी में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आतमा) परियोजना के अंतर्गत शासी निकाय की बैठक ली। बैठक में वर्ष 2021-2022 के लिए प्रस्तावित कार्ययोजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। उन्होंने रोस्टर तैयार कर नवम्बर माह से पहले ही कृषि मेला करवाने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में हो रहे कार्यों की डॉक्यूमेंट्री करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने आयोजित बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में हो रहे उत्पादों का विकासखंड वार डाटा तैयार करें, जिससे उत्पादों की जानकारी सही रूप में मिल सकेगी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि मशरूम का डाटा भी इसी प्रकार तैयार करें और मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग अधिकारी से जनपद में हो चुके पौध रोपण की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि लगाए गए पौधों की देखभाल करने हेतु गंभीरता से कार्य करें। साथ ही उन्होंने कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय-समय पर जनपद में हो रहे कार्यों की डॉक्यूमेंट्री करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग के अधिकारी से मुर्गी फार्मों की जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि मुर्गी पालन को अत्यधिक बढ़ाने में जोर दे, जिससे लोग अपने ही घर में रह कर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे। जिन व्यक्तियों को मुर्गी वितरण कर रहे हैं उनसे यह जानकारी भी ले कि पहले से अब तक कितनी मुर्गियां बढ़ाई गयी तथा पहले से अब कितना लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि समूहों से जुड़ी महिलाओं से बातचीत कर उत्पान हेतु मशीन देना सुनिश्चित करें, जिससे महिलाएं मशीन के माध्यम से उत्पादन को बढ़ाकर अपनी आर्थिकी मजबूत कर सकेंगी। मशीन उपलब्ध कराने के साथ ही मशीन चलाने की ट्रेनिंग देना भी सुनिश्चित करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों द्वारा जनपद में किये जा रहे कार्यों में अत्यधिक बढ़ावा देने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, मुख्य कृषि अधिकारी डीएस राणा, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसएस बर्तवाल, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।