उत्तराखंड

अपनी दो बेटियों की हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार, बोला जिन्न से मुक्ति दिलाने को दबाया बेटियों का गला

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

काशीपुर। अपनी दो बेटियों की हत्या के लिए जिम्मेदार अली हसन उर्फ सूरज ने पुलिस को जो कहानी बताई है, उससे लगता है कि पूरा परिवार ही अंधविश्वास के मकडज़ाल में फंसा था। काशीपुर में पिता द्वारा अपने दो बेटियों के मर्डर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार भी किया है। कहा कि बेटियों को जिन्न से मुक्ति दिलाने के लिए वह उनके सीने पर बैठा और उनका गला दबाया, ताकि जिन्न भाग जाए। उसे उम्मीद थी कि निढाल हुई उसकी बेटियां जिन्न के हट जाने के बाद ठीक हो जाएंगी।अली हसन उर्फ सूरज पिछले एक दशक से मजारात पर जाता रहा है। वह मजारों पर अक्सर बीमारों की पेशी पड़ते देखता रहा है। ऐसे में जिन्न-जिन्नात में उसका काफी विश्वास बताया गया है। वह प्रत्येक गुरुवार को मोहल्ला कटोराताल की मजार पर आता रहता था। उसने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ समय से उसके घर पर जिन्न का साया था, जो उसकी बेटियों को परेशान कर रहा था। उससे मुक्ति दिलाने के लिए उसने जिन्न को डंडे से पीटा। जिन्न को भगाने के लिए वह बेटियों के सीने पर बैठा और उनका गला दबाया। इसके चलते छोटी बेटी यासमीन तीन दिन पहले बेहोश हो गई। वह उसके होश में आने का इंतजार करता रहा। जिन्न उसकी दूसरी बेटी फरीन को भी परेशान कर रहा था। उसके साथ भी उसने वही व्यवहार किया, लेकिन वह भी नहीं उठी। सूरज पर अंधविश्वास इस कदर हावी है कि घर पहुंचने पर उसे दोनों बेटियों की मौत की जानकारी दी गई तो वह तपाक से बोला मुझे पता है कि जिन्न ने मेरी दोनों बेटियों को मार डाला है।
हां मुझे पता है उसने रात को मेरी बेटियों को मार डाला’
काशीपुर में दो बेटियों की मौत के बाद अली हसन अपने दो बेटों फरमान व रिजवान को लेकर मोहल्ला कटोराताल स्थित बाबा भुल्लन शाह के मजार पर पहुंचा। दोनों बेटों को मजार पर छोड़कर वह कहीं चला गया। सुबह जब उसकी दो बेटियों की मौत की खबर उजागर हुई तो अली हसन की खोज शुरू हुई। इसी दौरान उसके दोनों बेटे भी मजार से चले गए। करीब साढ़े 11 बजे अली हसन बाइक लेकर अपने घर पहुंचा। लोगों ने उसे बेटियों की मौत के बारे में बताया तो बोला ह्यहां, मुझे पता है, उसने (हवा) रात में मेरी बेटियों को मार डाला है। पुलिस अली समेत परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस कर्मी किस सूचना पर घर गए थे और वह घर पर गए या बाहर से लौटे हैं, इसकी जानकारी ली जाएगी। पुलिस कर्मियों ने तब क्या जांच पड़ताल की, इसकी जानकारी लेकर आगे इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है। – ड़ मंजूनाथ टीसी, एसएसपी ऊधमसिंह नगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!