भालू के आतंक से महड़ गांव के गग्रामीणों में दहशत
रुद्रप्रयाग। जिले के अनेक स्थानों पर भालू का आतंक बना है। बीते सोमवार देर रात्रि को भालू ने महड़ गांव निवासी सूरवीर सिंह कठैत की गौशाला को तोड़कर वहां बंधे चार पशुओं में एक गाय को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल पशु के साथ अन्य पशु भी जोर-जोर से रंभाने लगे, जिससे भालू भाग गया। इस दौरान ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे तो पाया कि गौशाला का ऊपरी हिस्सा टूटा हुआ और अंदर गाय लहुलुहान पड़ी है। पशुपालक सूरवीर सिंह कठैत ने बताया कि गौशाला में चार पशु बांधे हुए थे। भालू ने गौशाला की छत तोड़कर दरवाजे के समीप बंधी गाय को बुरी तरह से घायल किया है। गाय के शरीर पर जगह-जगह गहरे जख्म है, जिस कारण काफी खून बह गया है। इधर, ग्राम प्रधान संगीता देवी चौधरी की सूचना पर वन व पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान घायल पशु का उपचार भी किया गया। लेकिन पशु की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। ग्रामीणों ने विभाग से भालू को पकड़ने के लिए तत्काल पिंजरा लगाने और पशुपालक को मुआवजा देने की मांग की है। इधर, वन दरोगा कुंदी लाल आर्य ने बातया कि घटनास्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट डीएफओ कार्यालय को भेजी जा रही है।