धर्मयात्रा महासंघ ने फूंका लव जिहाद का पुतला
काशीपुर। जम्मू कश्मीर में सिख युवतियों का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उनसे निकाह से नाराज धर्म यात्रा महासंघ ने लव जिहाद का पुतला फूंका। साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र संयुक्त मजिस्ट्रेट को देकर धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून बनाने की मांग की। शनिवार को महासंघ से जुड़े सदस्यों महाराणा प्रताप चौक पर जम्मू कश्मीर की घटना पर रोष जताते हुए लव जिहाद का पुतला फूंका। वक्ताओं ने कहा जम्मू कश्मीर में मुस्लिम युवकों ने सिख युवतियों का जबरन धर्म परिर्वतन कराकर उनसे निकाह करवाया। कहा मुस्लिम समाज हिंदू समाज की असहाय व गरीब बेटियों को बहला-फुसलाकर धर्म परिर्वतन करा रहा है। इससे हिन्दू समाज में रोष है। मौके पर कृष्ण कुमार अग्रवाल, धर्मेंद्र तुली, गुरविंदर सिंह चंडोक, राजकुमार यादव, आरपी राय, कमलजीत सिद्धू, विपिन कुमार अग्रवाल, अशोक, क्षितिज अग्रवाल, राजीव परनामी, प्रशांत पंडित, सनत पैगिया, आकाश सिंह, मदन मोहन गोले आदि रहे।