प्रयागराज, उतरांव थाना क्षेत्र में बलीपुर सब्जी मंडी के पास नेशनल हाईवे पर बुधवार सुबह बकरा-बकरियों से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई. अग्निकांड में एक 100 से अधिक बकरे-बकरियां जिंदा जल गईं, हालांकि घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मी और होमगार्ड की सूझबूझ से 200 से ज्यादा जानवरों की जान बचा ली गई. ट्रक जानवरों को लेकर कानपुर से कोलकाता जा रहा था.
ट्रक चालक राजधनी (निवासी जौनपुर) के बताया कि वह कानपुर से लगभग 346 बकरे-बकरियां लाद लेकर कोलकाता जा रहा था. बलीपुर नेशनल हाईवे पर सब्जी मंडी के पास पहुंचने पर ट्रक के इंजन में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग विकराल हो गई. चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. इसी बीच मौके पर पहुंचे डायल 112 के पुलिसकर्मी गिरिजेश और होमगार्ड सुरेश कुमार कुशवाहा ने जान जोखिम में डालकर 200 से ज्यादा बकरों को बाहर निकाला. इसके अलावा स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की.
डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि डबल डेकर ट्रक कानपुर से कोलकाता जा रहा था. जिसमें करीब 350 बकरा बकरियां लदे थे. सब्जी मंडी के पास ट्रक में अचानक आग लग गई थी. अग्निकांड में करीब 200 बकरा बकरियों की मौत हो गई थी. मामले की जांच की जा रही है. इस संबंध में चालक और खलासी से पूछताछ की जा रही है.