कण्वनगरी ने जीत फुटबॉल का फाइलन मुकाबला
भाबर क्षेत्र के मोटाढांक स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित की गई प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार ।
कोटद्वार फुटबॉल संघ की ओर से आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कण्वनगरी एफसी के नाम रहा। प्रतियोगिता में क्षेत्र की करीब दस से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया था। विजेता टीम को फुटबॉल संघ की ओर से पुरस्कृत किया गया।
रविवार को मोटाढांक के मिनी स्टेडियम में फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइलन मुकाबला खेला गया। फुटबॉल संघ के संरक्षक बीडी शर्मा व अध्यक्ष दर्शन भंडारी ने बताया कि फाइलन मुकाबला कण्वनगरी एफसी व थापा सर एकादश की टीम के बीच खेला गया। शुरूआत में ही कण्वनगरी की टीम ने थापा सर की टीम पर एक गोल दाग दिया था। मैच के 41 वें मिनट में थापा सर एकादश के नवीन ने पेनाल्टी स्ट्रोक को गोल में तब्दील कर मैच को बराबरी पर ला दिया। दूसरे हाफ के 67 वें मिनट में दीपक नेगी के गोल से कण्वनगरी की टीम ने 2.1 की बढ़त बना ली, लेकिन कुछ क्षण बाद ही थापा सर एकादश के नवीन ने एक और गोल दाग स्कोर बराबर कर दिया। मैच के अंत तक स्कोर बराबर पर रहा। टाइब्रेकर में कण्वनगरी एफसी ने 6.5 से जीत हासिल की। बताया कि प्रतियागिता के अंत में कण्वनगरी के अंकुल नेगी को प्लेयर ऑफ द टॅूर्नामेंट शिवम को बेस्ट गोलकीपर और अमित को उदीयमान खिलाड़ी का खिताब दिया गया।