कोटद्वार-पौड़ी

शुलभ शौचालय के पिट की गंदगी ने आमजन की नाक में किया दम

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नगर पालिका प्रशासन द्वारा बस स्टेशन में बनाए गए शुलभ शौचालय के पिट की गंदगी खुली नाली में छोड़ दी है। जिससे श्रीनगर रोड निवासियों व व्यवसायियों का सांस लेना दूभर हो गया है। साथ ही पर्यटको के लिए भी यह परेशानी का सबब बना हुआ है। होटल व्यवसायियों को भी इससे कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पौड़ी में बस स्टेशन के द्वितीय चरण का कार्य बीते दिनों शुरु किया गया। जिसके चलते पालिका प्रशासन ने निर्माणाधीन बस अड्डे के समीप स्थित सुलभ शौचालय को तोड़कर बस अड्डे के भूतल में शुलभ शौचालय बनवाया। लेकिन अब यह सुलभ शौचालय शहरवासियों व पर्यटकों को सुविधा देने के बजाय परेशानी का सबब बन गया है। शुलभ शौचालय के पिट का मलबा कई दिनों से खुली नाली में छोड़ा जा रहा है, जिससे चारो ओर गंदगी व दुर्गंध का वातावरण बना हुआ है। सुलभ शौचालय के संचालन देख रहे राजेंद्र कुमार ने बताया कि पालिका प्रशासन द्वारा बनाए गए शौचालय का पिट बहुत छोटा है। जो जल्द ही भर जाता है। लेकिन इसके निस्तारण को लेकर कोई व्यवस्था न होने के चलते पिट की गंदगी नाली में छोड़ी जाती है। पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नमन चंदोला, श्रीनगर रोड के स्थानीय व्यवसायी जावेद, राजेश कुकरेती, आदिल, सोहन सिंह रावत व मौ. अनस ने बताया कि पालिका प्रशासन की लापरवाही से लोग दुर्गंध में जीने को मजबूर हैं। सुलभ शौचालय के पिट की गंदगी कई दिनों से नाली में छोड़ी जा रही है, जिससे सांस लेना दूभर हो गया है, लेकिन इससे पालिका प्रशासन को कोई लेना देना नहीं है। जबकि कई बार शिकायत भी का जा चुकी है। कहा कि पौड़ी में पहले ही सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है, उसके ऊपर से पिट की गंदगी छोड़ना लोगों के जीवन से खिलवाड़ है। कहा इसका जल्द समाधान नहीं निकाला, तो लोगों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ेगा। इधर नगरपालिका के ईओ प्रदीप बिष्ट का कहना है कि बस स्टेशन में पिट को खुली नाली में छोड़ने की शिकायत पर एक संयुक्त जांच टीम का गठन किया गया है। टीम की रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!