राजमाता सूरज कुंवर शाह को दी अंतिम विदाई –
नई टिहरी। टिहरी रियासत पर हुकूमत करने वाले अंतिम राजा स्व़ मानवेंद्र शाह की धर्मपत्नी राजमाता सूरज कुंवर शाह को सोमवार को अंतिम विदाई दी गई। मुख्यमंत्री सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम, विधायक समेत राजपरिवार से जुड़े लोगों ने नरेन्द्रनगर राजमहल पहुंचकर राजमाता के अंतिम दर्शन किए। उनका अंतिम संस्काराषिकेश में पूर्णानंद घाट पर किया गया।
राजमाता सूरज कुंवर शाह के निधन पर सोमवार को नरेंद्रनगर बाजार पूर्णतया रहा। राजमाता का शव अंतिम दर्शनों के लिये राजमहल में रखा गया, जहां लोगों ने राजमाता के अंतिम दर्शनकर उन्हें श्रद्घांजलि दी। करीब 11 बजे सुबह नरेन्द्रनगर राजमहल से राजमाता की शव यात्रा निकली, इस दौरान राज परिवार सदस्यों के अलावा विभिन्न सामाजिक और राजनीति दलों से जुड़े लोग शव यात्रा में शामिल हुये। राजमाता का अंतिम संस्काराषिकेश स्थिति पूर्णानंद घाट पर किया गया। नरेन्द्रनगर राजमहल में राजमाता के अंतिम दर्शन करने वालों में पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, षि मंत्री सुबोध उनियाल, मंत्री ड़ धन सिंह रावत, विधानसभा स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, विधायक धन सिंह नेगी, विधायक शक्ति लाल शाह,ाषिकेश की मेयर अनीता मंमगाई, खजान दास, ज्योति गैरोला,भाजपा प्रवक्ता विनोद सुयाल, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, पालिकाध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, ठाकुर भवानी सिंह, जिपं अध्यक्ष सोना सजवाण, ठाकुर कीर्ति सिंह, पूर्व प्रभारी श्याम जाजू, सोबन सिंह नेगी, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, खेम सिंह चौहान, डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी तृप्ति भट्ट, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।