स्टेडियम ट्रेनिज के नाम रहा फाइनल मुकाबला

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर राजकीय स्टेडियम कोटद्वार में बालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान फाइनल मुकाबला स्टेडियम ट्रेनिज के नाम रहा। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विवेक पोखरियाल, सुमित को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब दिया गया।
मुख्य अतिथि राजकीय इंटर कालेज मटियाली के व्यायाम प्रशिक्षक धीरेंद्र सिंह रावत ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अंडर-20 बालक वर्ग बालीवाल प्रतियोगिता का प्रथम मुकाबला बाल भारती व लायंस क्लब के बीच खेला गया। जिसमें 2-1 सेट से लायंस क्लब विजयी रहा। दूसरे मुकाबले में अर्चरी ट्रेनिज ने 2-0 से टाइगर ए को हराया। तीसरे मुकाबले में मवाकोट ने 2-0 से टाइगर बी को हराया। चौथे मुकाबले में मुदाकिनी ने 2-0 सेट से आर्चरी ट्रेनिज को हराया। पांचवे मुकाबले में कोटद्वार किग्स ने 2-0 से लायंस क्लब को हराया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मदांकिनी कल्ब एंव मवाकोट ब्वॉयज के मध्य खेला गया, जिसमें मवाकोट ब्वॉयज ने 2-1 सेट से जीत दर्ज की। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में स्टेडियम ट्रेनिज ने 2-1 से कोटद्वार किग्स को हराया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकबला स्टेडियम ट्रेनिज एवं मवाकोट ब्वॉयज के मध्य हुआ। जिसमें 2-1 से स्टेडियम ट्रेनिज ने जीत दर्ज कर प्रतियोगिता अपने नाम की। इस मौके पर जिला ओलंपिक संघ के संरक्षक एवं वालीबॉल के वरिष्ठ खिलाड़ी धीरेंद्र सिंह कंडारी, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रशिक्षक सुनील रावत, विक्रम सिंह नेगी, मंयक रावत, शिवम सिंह रावत, मान सिंह थापा, गौरव वाल्मिकी, महेन्द्र सिंह रावत, तेजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *