पिथौरागढ़। गणाई गंगोली में आयोजित स्व.नंदन सिंह मेहता क्रिकेट टूर्नामेंट में धपना व फ्रेंड्स इलेवन ने फाइनल में जगह बना ली है। किक्रेट टूनामेंट का पहला मुकाबला लिगुरानी इलेवन व धपना के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए लिगुरानी 11 की टीम महज 49 रन में सिमट गयी। धपना से सौरव,सचिन व हरीश ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए धपना टीम ने सौरव के नाबाद 44 रन की मदद से 9 विकेट शेष रहते मैच जीत लिया। सेमी फ़ाइनल का दूसरा मैच फ्रेंड्स 11 और रोबो 11 के बीच खेला गया। जिसमें फ्रेंड्स 11 ने 34 रन से मैच अपने नाम किया। स्व.नंदन के बडे भाई भूपेंद्र मेहता ने खिलाडियों व कमेटी के सदस्यों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष गिरीश उपाध्याय, दीनदयाल उपाध्याय,राजेश बोरा, राजू उपाध्याय, शंभू सिद्धांर्थ पाण्डेय,मनोज मेहरा, प्रकाश पाण्डेय, गिरीश बोरा,सुन्दर बोरा,देवेंद्र मेहता, चन्दन बाणी, संतोष पंत मौजूद रहे।