6 जनवरी 2025 को होगा निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 को जनपद के समस्त छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के पदभिहीत स्थलों/मतदेय स्थलों/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों में किया गया है। उक्त नामावली 28 नवंबर तक उक्त स्थलों पर जनसामान्य/निर्वाचकों के निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर से 28 नवंबर 2024 तक दावे/आपत्तियां प्रस्तुत करने की अवधि तय की गई है। 09-10 नवंबर 2024 व 23-24 नवंबर को विशेष अभियान तिथियां निर्धारित हैं। 24 दिसंबर तक दावे/आपत्तियों के निस्तारण किए जाएंगे। 06 जनवरी को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जो नागरिक 01 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं या 18 वर्ष से अधिक आयु के हैं और उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज नहीं है या उनकी प्रविष्टि में कोई त्रुटि है या किसी कारणवश नाम वोटर लिस्ट से हटाया जाना है, तो वह अपने निकटतम मतदेय स्थल/तहसील कार्यालय या जिला निर्वाचन कार्यालय में निर्धारित प्रारुप ऑफ लाइन आवेदन कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर निर्धारित प्रारूप पर ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं।