अंतिम रेंडमाइजेशन मतदान को जाने से पूर्व होगा
बागेश्वर। उप निर्वाचन को निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग से तैनात सामान्य प्रेक्षक राजेश कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित हुई। प्रेक्षक ने कहा कि मतदान कार्मिकों का अंतिम तृतीय प्रशिक्षण तीन व चार सिंतबर को मतदान को जाते समय दिया जाएगा। ईवीएम हैंड्स अन भी कराया जाएगा, तांकि निर्वाचन सही ढंग से कराया जा सके। प्रेक्षक ने वलनरेबल, सखी व मार्डन बूथ की भी जानकारियां ली। उन्होंने वलनरेबल बूथों पर माइक्रो आब्जर्वर के साथ ही सशस्त्र पुलिस बल लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दिवस पर तहसील बागेश्वर, गरुड़ व काफलीगैर में रिजर्व ईवीएम के साथ एआरओ व ईवीएम इंजीनियर रखने के निर्देश दिए, तांकि किसी प्रकार की ईवीएम संबंधी दिक्कत आने पर तुरंत उसका समाधान किया जा सके। प्रेक्षक ने 94 वैबकास्टिंग बूथों पर मतदान से पूर्व ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) कराने के निर्देश भी दिए। प्रेक्षक ने डिग्री कलेज में ईवीएम स्टग रूम की थ्री-लेयर सुरक्षा व्यवस्था लगाने के साथ ही निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने व कंट्रोल रूम में संपूर्ण गतिविधियों पर निगरानी को टीवी स्क्रीन लगाने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि मतदान दिवस के 72 घंटे पूर्व सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जा रही हैं। तीन सिंतबर को मतदान पार्टियों को तृतीय प्रशिक्षण देने के साथ ही मतदान सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। चार सिंतबर को सुबह मतदान कार्मिकों को ईवीएम मशीनें वितरित की जाएंगी, उसके उपरांत सभी मतदान पार्टियां गंतव्य को रवाना होगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीएस इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, आरओ हरगिरि, उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडे आदि मौजूद रहेंगे।