घर में लगी आग सारा सामान जलकर राख
पिथौरागढ़। चौदास वैली स्थित हिमखोला के एक मकान में आग लग गई। गनीमत रही कि हादसे में घर में मौजूद सभी छह लोग आग की चपेट में नहीं आए। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया, लेकिन आग के कारण घर में मौजूद सारा सामान जलकर राख हो गया है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। हिमखोला में बीते सोमवार को भवान सिंह के परिवार दीप पर्व उत्साह से मनाया और परिवार के सुख-समुद्घि की कामना की, लेकिन चंद घंटों बाद ही परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। भवान ने बताया कि लक्ष्मी पूजा के बाद सभी लोग सोने चले गए। रात दस बजे के करीब एकाएक घर से जलने की महक और धुंआ उठने लगा। उन्होंने उठकर देखा तो रसोई घर व एक अन्य कमरे में आग लगी हुई थी। उन्होंने अंदर सोए परिवार के अन्य पांच सदस्यों को जगाया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि आग के कारण घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। इससे उन्हें आठ लाख से अधिक का आर्थिक नुकसान हुआ है। मंगलवार को उन्होंने तहसील मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन देकर मुआवजे की मांग की है। दुर्घटना का कारण शर्ट सर्किट बताया जा रहा है।