चलती कार में लगी आग, हादसा टला
नैनीताल। हल्द्वानी निवासी मनीष जोशी अपनी नैनो कार से नैनीताल गए थे, वापसी में मुहाने पर स्थित धर्मशाला क्षेत्र में पहुंचे ही थे कि एकाएक उनकी चलती कार के पीछे वाले हिस्से में आग लग गई। जिसके बाद उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। पर काफी देर तक आग नहीं बुझी तो अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। हालांकि टीम के पहुंचने तक आग पर काबू पा लिया गया था। इस दौरान सड़क पर जाम की स्थिति भी बनी रही।