पार्किंग में खड़ी कार में लगी आग
नैनीताल। हरदोई से आए पर्यटक की कार डीएसए पार्किंग में खड़ी थी। अचानक कार से धुआं आने लगा। जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर आग पर काबू पा लिया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। एफएसओ चंदन राम ने बताया कि गाड़ी में रखें पावर बैंक में अचानक धुआं आने लगा। जिससे कार की सीट पूरी तरह जल गई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तत्काल कार का शीशा तोड़कर आग पर काबू पा लिया। इस दौरान उमेश कुमार भोपाल सिंह, जवाहर सिंह अजय कुमार व कुलदीप आदि मौजूद है।