सिरस्वाल गांव तक पहुंची आग, आवास जलकर हुआ खाक
प्रखंड द्वारीखाल के अंतर्गत ग्राम सिरस्वाल के जंगलों में लगी थी भीषण आग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भीषण गर्मी के बीच जंगलों की आग थमने का नाम नहीं ले रही। प्रखंड द्वारीखाल के अंतर्गत ग्राम सिरस्वाल के समीप लगी आग सोमवार रात गांव तक पहुंच गई। आग की चपेट में आने से एक आवास पूरी तरह जल गया। आग से आवास में रखा पूरा सामान खाक हो गया।
सिरस्वाल गांव के आसपास जंगल में पिछले कई दिनों से आग लगी हुई थी। हालांकि, ग्रामीण लगातार आग बुझाने का भी प्रयास कर रहे थे। लेकिन, सोमवार शाम जंगल की आग अचानक विकराल हुई और गांव तक पहुंच गई। ग्रामीण यतेंद्र पाल चौधरी ने बताया कि आग से आनंद सिंह चौधरी का आवास जलकर राख हो गया। देखते ही देखते पूरा आवास जलकर खाक हो गया। वहीं, गांव में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग भी कोटद्वार से मौके के लिए लिए रवाना हुआ। लेकिन, सड़क से गांव के दूर होने के कारण दमकल विभाग को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मौके पर वन विभाग की टीम भी मौजूद थी। बताते चलें कि गांव में सामूहिक पूजा चल रही थी, जो रविवार को संपन्न हुई थी। सभी लोग गांव से वापस लौट गए थे। आग की सूचना के बाद सोमवार को कोटद्वार से कई लोग गांव पहुंच गए।