टीम इंडिया के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का पहला दिन खट्टा-मीठा रहा। शुरुआत में सैम कोंस्टास ने भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं। इसके बाद दूसरे सेशन में भारत ने रन रोके। वहीं, तीसरे सेशन में रन भले ही ऑस्ट्रेलिया ने ज्यादा बनाए, लेकिन विकेट भी भारत को खूब मिले। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले दिन चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े, जिनमें सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ शामिल हैं। भारत के लिए 3 विकेट जसप्रीत बुमराह ने निकाले। इस मुकाबले के पहले दिन की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। कप्तान का ये फैसला सही साबित भी हुआ, बावजूद इसके कि एक नया ओपनर डेब्यू कर रहा था। सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा ओपन करने उतरे और सीरीज में पहली बार दोनों ओपनरों ने अर्धशतक जड़ा। कोंस्टास ने तो पहले ही सेशन में तेज गति से 60 रन बनाकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई।
उस्मान ख्वाजा ने दूसरे सेशन में अर्धशतक पूरा किया और वे 57 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे सेशन में भारत को जल्दी तीन विकेट मिले। इनमें दो विकेट जसप्रीत बुमराह ने निकाले। हालांकि, कोंस्टास और ख्वाजा के बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक जड़ा। मार्नस लाबुशेन 72 रन बनाकर आउट हुए, जबकि ट्रैविस हेड का बुमराह ने खाता नहीं खुलने दिया। मिचेल मार्श महज 4 रन बना पाए। दिन का आखिरी एलेक्स कैरी के तौर पर गिरा, जो 31 रन बनाकर आकाश दीप का शिकार बने। दिन के खेल के अंत में स्टीव स्मिथ 68 और पैट कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 86 ओवर के बाद 311/6 है।
कोंस्टास का प्रहार और विराट से तकरार
सैम कोंस्टास ने पहले तो भारतीय गेंदबाजों पर प्रहार किया और फिर विराट कोहली के साथ उनकी तकरार भी देखने को मिली। हालांकि, इस तकरार के लिए विराट कोहली को सजा मिल सकती है। विराट कोहली का शोल्डर कोंस्टास को लगा था। इससे पहले सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ छक्का जड़ा था। वे 3 साल में पहले ऐसे बल्लेबाज हैं, जो बुमराह पर छक्का जड़ पाए हैं।