कल्ट क्लासिक सत्या पर 27 साल साथ काम करने के बाद एक्टर मनोज बाजपेयी और निर्देशक राम गोपाल वर्मा एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस बार, यह एक हॉरर कॉमेडी है जिसका टाइटल है पुलिस स्टेशन में भूत। फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी लीड रोल में हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए मनोज ने इसे अपने लिए एक खास वाला पल बताया और पुष्टि की कि शूटिंग शुरू हो गई है। सोमवार को मनोज ने पहला मोशन पोस्टर रिलीज किया, जिसमें उन्हें खून से लथपथ एक गुड़िया को पकड़े हुए दिखाया गया है, वहीं बैकग्राउंड में एक डरावनी आवाज फुसफुसाती है, मैं तुम्हें देख रहा हूं।
सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, पुलिस स्टेशन में भूत शूटिंग शुरू। सत्या से लेकर अब तक कुछ सफर पूरे होने के लिए ही बने हैं। लगभग तीन दशक बाद राम गोपाल वर्मा के साथ हमारी नई हॉरर कॉमेडी पुलिस स्टेशन में भूत के लिए फिर से जुड़कर रोमांचित हूं, यह खास है। पुलिस स्टेशन में भूत मूवी, पोस्टर पर एक दिलचस्प टैगलाइन भी है – आप मरे हुए को गिरफ्तार नहीं कर सकते।
जेनेलिया देशमुख ने भी फर्स्ट लुक पोस्ट करके अपनी उत्सुकता जाहिर की। उन्होंने लिखा, पहली बार एक ऐसी दुनिया में कदम रख रही हूं जहां डर और मस्ती का मेल है। राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित पुलिस स्टेशन में भूत में मनोज बाजपेयी के साथ स्क्रीन शेयर करने का अनुभव बेहद डरावना रहा। एक बेमिसाल थ्रिलर, जो एक खौफनाक विचार पर आधारित है, जब हम डरते हैं, तो हम पुलिस के पास भागते हैं। लेकिन जब पुलिस डरती है तो कहां भागती है? पुलिस स्टेशन में भूत।
वर्कफ्रंट की बात करें तो मनोज बाजपेयी पिछली बार जी5 पर प्रसारित होने वाली फिल्म डिस्पैच में नजर आए थे। इसके अलावा, वह मोस्ट अवेटेड द फैमिली मैन सीजन 3 की भी तैयारी कर रहे हैं। वहीं जेनेलिया देशमुख आखिरी बार आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर में नजर आई थीं।