निबंध प्रतियोगिता में हर्षिता रही अव्वल
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कलालघाटी मेें आयोजित किया गया कार्यकम
छात्राओं ने रैली निकालकर आमजन को किया एड्स के प्रति जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कलालघाटी की ओर से एड्स दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता में हर्षिता नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के उपरांत छात्राओं ने रैली निकालकर आमजन को एड्स के प्रति जागरूक किया।
बुधवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कलालघाटी व राजकीय इंटर कॉलेज द्वारीखाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जीव विज्ञान प्रवक्ता हिमानी बहुगुणा ने छात्राओं को एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही देश को एड्स मुक्त किया जा सकता है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजु कपरवाण ने कहा कि एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करना हमारा परम कर्तव्य है। एड्स एक लाइलाज बीमारी है, जिसका पूरे विश्व में अभी तक कोई भी इलाज नहीं है। एड्स के प्रति जो लोगों में भ्रांतियां हैं उसको दूर करना हमारा कर्तव्य है। कहा कि एड्स छूने से नहीं फैलत, बल्कि यह संक्रमित के रक्त को चढ़ाने व अन्य असावधानियों से फैलता है। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता में हर्षिता नेगी प्रथम दिशा नेगी द्वितीय व नेहा तृतीय स्थापन पर रही। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रिया भंडारी प्रथम, मुस्कान द्वितीय और तमन्ना तृतीय रही इस मौके पर शिक्षिकाओं में श्रीमती उषा रावत, किरण जागरवाल, शिवेत्री सिंह, ऋतु थपलियाल, सुमन लता, विनीता जोशी, पीतांबरी रावत, सावित्री रावत, भावना पांडे, अर्चना कण्डवाल, हेमलता बडोला, सुचिता बिष्ट आदि मौजूद रहे। वहीं, राजकीय इंटर कॉलेज द्वारीखाल में आयोजित निबंध प्रतियोगिमा में कक्षा कक्षा 11 की छात्रा प्रेरणा नेगी ने प्रथम, कक्षा 12 की छात्रा दिव्याक्षी ने द्वितीय व कक्षा 12 के छात्र भाष्कर डोबरियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में संजना भारती ने प्रथम, रोहन कुमार ने द्वितीय व सिया रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में भाषण डोबरियाल ने प्रथम, निशा डोबरियाल ने द्वितीय व प्रियांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के आसपास क्षेत्र में सफाई अभियान भी चलाया। कार्यक्रम में शिक्षकों ने छात्रों को एड्स के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य रमाकांत डबराल, कार्यक्रम अधिकारी विनोद भारद्वाज, विक्रम सिंह राणा, वीपी कुकरेती, प्रमोद कुकरेती आदि मौजूद रहे।