24 जुलाई को होगा पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण में आठ ब्लाक खिर्सू, थलीसैंण, पाबौ, बीरोंखाल, नैनीडांडा, पोखड़ा, रिखणीखाल और एकेश्वर में आने वाली ग्राम प्रधान से लेकर बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य सीटों के लिए 24 जुलाई को मतदान होगा। पहले चरण के लिए पोलिंग पार्टियां 23 जुलाई को रवाना होंगी।
पहले चरण में जिला पंचायत की 22 सीटों सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य की 195 और ग्राम प्रधान की 509 सीटों के लिए मतदान होगा। जबकि पहले चरण के आठ ब्लाकों में 114 ग्राम प्रधान, 14 क्षेत्र पंचायत सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए है। पहले चरण के लिए होने वाले चुनाव को लेकर अब महज दो दिन ही रह गए है। ऐसे में इन ब्लाकों में प्रचा-प्रसार ने रफ्तार पकड़ ली है। मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी गिरीश गुणवंत ने बताया कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी संबंधित ब्लाकों से ही होगी। पहले चरण के लिए पोलिंग पार्टियां 23 जुलाई को भेजी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *