हेमकुंड साहिब में सीजन की पहली बर्फबारी, जमी दो फीट तक बर्फ
जोशीमठ । उत्तराखंड के हेमकुंड साहिब में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। बीते दिनों हुई बारिश-बर्फबारी के बाद शुक्रवार को हेमकुंड साहिब बर्फ से ढक गया है। बर्फबारी के बाद मौसम सामान्य होने पर हेमकुंड साहिब के प्रातिक सौंदर्य में निखार आ गया है।
हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा और गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब में दो फीट तक बर्फ जम गई है और यहां सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। वहीं, पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम में भी ठंडक आ गई है। मैदानी इलाकों में भी सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ होनी शुरू हो गई है।
जिसके बाद हेमकुंड साहिब बर्फ से ढक गया है। वहीं, बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद बदरीनाथ धाम की चोटियां भी खूबसूरत नजर आई। बर्फबारी के बाद यहां धूप खिलने खिली तो इंद्रधनुष का मनमोहक दृश्य भी देखने को मिला। वहीं, आदि कैलाश, ज्योलिंकांग, कालापानी और लिपुलेख में दो फुट से ज्यादा बर्फबारी हुई थी। उधर, फूलों की घाटी को जोड़ने वाला ट्रेक कई जगहों पर क्षतिग्रस्त होने के कारण नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन की ओर से पार्क में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।