धधक रहे कोटड़ी व लालढांग रेंज के जंगल, अब बारिश का इंतजार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लैंसडौन वन प्रभाग के कोटड़ी रेंज व लालढांग रेंज में पिछले दो दिनों से जंगल धधक रहे हैं। वन विभाग आग को बुझाने के प्रयास तो कर रहा है, लेकिन सारे प्रयास विफल साबित हो रहे हैं। जिससे यह आग विकराल रूप लेती जा रही है। वन विभाग को भी अब बारिश का ही इंतजार है, जिससे जंगल आग से बच सकें।
लालढांग रेंज के रेंजर देवेंद्र काला का कहना है कि पिछले दो दिनों से लालढांग व कोटड़ी रेंज में जंगल धधक रहे हैं। वन विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास तो कर रहे हैं, लेकिन आग बढ़ती ही जा रही है। कहा कि कर्मचारी लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। उधर, सूत्रों के अनुसार आग लगने के चलते कई हेक्टेयर जंगल स्वाहा हो गए हैं। अगर शेरू स्रोत की आग पर काबू नहीं पाया गया तो यह आग कोटद्वार रेंज व दुगड्डा रेंज तक फैल सकती है।वनाग्नि से हालात दिन प्रतिदिन भयानक होते जा रहे हैं जंगल में निवास करने वाले जानवर अब आबादी की ओर रुख करने लगे हैं। आग लगने के कारण हाथियों का झुंड अब कोटद्वार रेंज की ओर बढ़ने लगा है बीते रोज भी एक झुंड लालपानी के जंगलों में देखा गया है, जिस कारण आसपास के क्षेत्रों में लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
स्कूल के पास पहुंची जंगल की आग, शिक्षक ने बुझाई
गर्मी बढ़ने के साथ जंगलों में आग की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं। गत दिवस रिखणीखाल प्रखंड के द्वारी गांव में भी जंगल में आग लग गई जो राजकीय प्राथमिक विद्यालय द्वारी तक पहुंचने लगी थी। आग बढ़ती देख विद्यालय के शिक्षक दिनेश चंद्र कुकरेती ने पीठ पर पानी का टैंक लेकर किसी तरह आग पर काबू पाया। उन्होंने अन्य लोगों की मदद से करीब दो सौ मीटर क्षेत्र में आग बुझाई। उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों से आग की घटना के संबंध में शिकायत की जाती है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती।