हरिद्वार। सावन के पहले सोमवार को हरिद्वार में आस्था और भक्ति की अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह होते ही हरिद्वार के प्रमुख शिव मंदिरों में शिवभक्तों की लंबी कतारें लग गईं। श्रद्धालु दूर-दूर से जल चढ़ाने के लिए पहुंचे और भोले बम के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। वहीं दूसरी ओर विभिन्न राज्यों-उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा आदि से आए कांवड़ियों ने हर की पैड़ी पर गंगा स्नान कर गंगाजल भरकर अपने-अपने गंतव्यों की ओर प्रस्थान किया।