विवि की उड़नदस्ता टीम ने किया परीक्षा कक्षों का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र में संचालित परीक्षा का उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर सोमेश कुमार के निर्देशन में 3 सदस्यीय उड़नदस्ता दल द्वारा निरीक्षण किया गया।
इस दल में परीक्षा नियंत्रक के अतिरिक्त असिस्टेंट रीजनल डायरेक्टर, उत्तरकाशी गोविंद रावत एवं असिस्टेंट रीजनल डायरेक्टर, हल्द्वानी बृजेश बनकोटी सम्मिलित थे। परीक्षा केंद्र के समन्वयक डॉ. प्रवीन जोशी एवं सह समन्वयक डॉ. शोभा रावत द्वारा उड़नदस्ता टीम को परीक्षा कक्षों का निरीक्षण करवाया गया। उड़नदस्ता टीम परीक्षा केन्द्र की व्यवस्थाओं से संतुष्टि नजर आई। केंद्र के समन्वयक द्वारा परीक्षा नियंत्रक को परीक्षा संबंधी विभिन्न जानकारियां उपलब्ध करवाई गई। परीक्षा नियंत्रक द्वारा केंद्राध्यक्ष प्रो. जानकी पंवार को यह आश्वस्त किया गया कि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा संबंधी समस्त कार्यों में केन्द्र को सहयोग किया जाएगा।