हल्द्वानी। प्रगतिशील महिला एकता केंद्र और प्रगतिशील भोजन माता संगठन, पछास, क्रालोस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मजदूर महिला दिवस के अवसर पर रविवार को एक सभा का आयोजन किया गया। सभा बुद्ध पार्क में आयोजित की गई। सभा में स्थानीय महिलाओं और भोजन माताओं भागीदारी की । भोजनमाता यूनीयन से हेमा तिवारी ने कहा कि आज भी महिलाएं हर जगह दोयम दर्जे का जीवन जीने को मजबूर हैं। घर परिवार में जहां उन्हें पुरुषों से कमतर माना जाता है वहीं कारखाने और दफ्तरों में उन्हें पुरुषों से कम वेतन दिया जाता है ।पिछले 100 वर्षों में महिलाओं ने बहुत सारे अधिकार लड़कर हासिल किए हैं। सभा में महिलाओं की मुक्ति से जुड़े क्रांतिकारी गीत भी प्रस्तुत किए गए। सभा का संचालन प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की आरती गुप्ता ने किया। सभा में मंजू, भावना, साधना, पार्वती, बंसती , ज्योति, मंजू देवी टी०आर०पांडे, रियासत, वाशिद, रईस, चंदन, महेश व कई अन्य महिलाओं ने भी भागीदारी की।